बदायूं: मनरेगा योजना में जमकर घोटाला, प्रधानों के साथ-साथ सचिवों को भी नोटिस जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: ब्लॉक कादरचौक की ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के साथ ग्राम विकास निधि में प्रधानों और सचिवों ने जमकर घपला किया। पिछले कई वर्षों से सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता रहा। परंतु जिम्मेदारों को भनक तक नहीं  लगी। शिकायत के बाद डीएम स्तर से कराई जांच में भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा निकल कर सामने आ गया। 

प्रधानों और सचिवों ने ग्राम निधि से करीब 348,684 धनराशि और मनरेगा योजना में 5,08,678 धनराशि का गबन किया गया है। डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने तत्कालीन और वर्तमान प्रधानों के साथ सचिवों को नोटिस  जारी किया गया है। ऐसे  में वर्तमान प्रधान की पावर सीज होने तथा सचिवों पर निलंबन की तलवार लटक गई है। 

गुजरे साल सितंबर माह में कादरचौक ब्लॉक के गांव बेहटा डंबर नगर निवासी तायमीन पुत्र कल्लू ने डीएम को शिकायती  पत्र देकर तत्कालीन और वर्तमान प्रधानों तथा सचिवों पर सरकारी धन का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत की थी। आरोप थे कि ग्राम प्रधानों के द्वारा मनरेगा योजना में अपने सगे संबंधियों के नाम फर्जी जॉब कार्ड बनवाकर  लाखों रुपये की  मजदूरी निकाली जा रही है। 

साथ ही विकास कार्यों में भी अनियमितताएं बरती  जा रही हैं। शिकायत को गंभीरता से  डीएम ने  जिला विकास अधिकारी और आरईडी के सहायक अभियंता भूपेंद्र प्रताप को जांच के आदेश कर दिए। डीएम के आदेश पर की गई अधिकारियों द्वारा की गई जांच में करीब साढ़े आठ  लाख रुपये का गबन होना पाया गया। जिसमें तत्कालीन प्रधान सबदरी बेगम और वर्तमान प्रधान मोहम्मद शफी तथा तत्कालीन सचिव सुनील बाबू सक्सेना, अशोक वर्मा और वर्तमान प्रधान नेम सिंह ने गांव में निर्माण कार्य कराने से लेकर हैंडपंपों के रिबोर कराने में जमकर खेल किया है।

 साथ ही प्रधानों ने अपने संगे संबंधियों के नाम फर्जी जॉव कार्ड बनवाकर लाखों रुपये मजदूरी निकाली है। जांच में पाया गया कि प्रधानों और सचिवों ने ग्राम निधि से कराए गए कार्यों में 2,63,989 और हैंडपंप रिबोर में 84,695 रुपये का घपला किया है। साथ ही सगे संबंधियों के नाम फर्जी जॉब कार्ड बनवा कर प्रधानों ने 5,08,678 धनराशि की मजदूरी निकाली है।  अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई। इसके बाद डीएम के आदेश पर डीपीआरओ ने प्रधानों और सचिवों  को नोटिस जारी जवाब मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनके द्वारा उचित समय पर जवाब नहीं दिया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ग्राम पंचायत बेहटा डम्बर नगर में प्रधानों और सचिवों द्वारा सरकारी धन  का दुरुपयोग किया है। जिसकी जांच में पुष्टि हुई है। सभी को  नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी---श्रेया मिश्रा, डीपीआरओ।

यह भी पढ़ें- बदायूं डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी जावेद ने बताई हत्या की ये वजह

संबंधित समाचार