शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने फिर कसा शिकंजा, करीबियों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। प्रयागराज कमिश्नट्रेट ने एक बार फिर से शिकंजा कर दिया है। शुक्रवार को शाइस्ता के करीबियों और रिश्तेदारों के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने का निर्देश जारी किया गया है।

 बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याक़ांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा फरार चल रही है। बीते गुरूवार को पुरामुफ़्ती के हटवा गांव में दोनो के होने का इनपुट मिला था। 

हटवा और चकिया में करीब पांच घंटे सर्च आपरेशन चलाया गया था। जिसमें कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। वहीं शुक्रवार को प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर एक बार फिर से धूमनगंज पुलिस ने अपनी निगाहें टेढ़ी कर ली है। 

कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर सल्लापुर, हटवा, असरवाल और मरियाडीह में अतीक अहमद गैंग एवं करीबियों के हथियारों को निरस्त करने की सूची तैयार की जा रही है। करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लाइसेंसी हथियारों का निरस्तीकरण के आदेश जारी किया गया है। अब धूमनगनगंज और पुरामुफ्ती पुलिस मिलकर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:-अब CRPF के कमांडो की सिक्योरिटी में रहेंगे विधायक अभय सिंह, मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

संबंधित समाचार