ED ने आप विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर मारा छापा, CM केजरीवाल के समर्थन में सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी की जांच के तहत शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यादव (45) दो बार के विधायक हैं और दिल्ली विधानसभा में मटियाला सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूत्रों ने बताया कि कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव में आप विधायक और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। सूत्रों ने कहा कि कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की गई है। 

ये भी पढे़ं- नितिन गडकरी ने कहा- चुनावी बॉन्ड योजना के पीछे की मंशा अच्छी थी, कोई भी पार्टी धन के बगैर नहीं चल सकती

 

संबंधित समाचार