Kanpur Accident: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत; रिश्तेदार के घर जाते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही घर के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्नाव के आटा बंथर निवासी विकास तिवारी (25) सोमवार को होली के मौके पर पिता ब्रज विलास तिवारी (50) और बहन आरती (21) संग एक बाइक पर सवार होकर नरवल के नसड़ा नेवादा अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे कि रास्ते में महाराजपुर थाना क्षेत्र के बौसर गांव के समीप एक तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे विकास और पिता ब्रज विलास की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि बहन आरती बुरी तरह से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरती को इलाज के लिए पहले सीएचसी सरसौल और फिर हैलेट भेजा, जहां इलाज के दौरान बाद में आरती की भी मौत हो गई। 

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। त्योहार पर एक ही परिवार के तीन तीन लोगो की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम मच गया। एसओ महाराजपुर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं लोडर को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- UP: कानपुर में भाजपा से रमेश अवस्थी को मिला टिकट; हर साल भव्य मैंगो पार्टी कराने के लिए हैं चर्चित

 

संबंधित समाचार