हेलो... पिता जी,जा रहा हूं-ढूंढना नहीं,कहते हुए युवक ने नदी में लगाई छलांग!
पत्नी से हुई कहासुनी के चलते पति ने गर्रा नदी में कूद कर की आत्महत्या
हरदोई, अमृत विचार। पत्नी से हुई कहासुनी के चलते उसका पति घर से निकल गया। उसका कोई सुराग़ न लगने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। फिर उसके दूसरे ही दिन बरवन गांव के बाहर गर्रा नदी से उस युवक का शव बरामद किया गया। युवक ने लोनार पुल से गर्रा नदी में कूद कर आत्महत्या की,उससे पहले उसने अपने पिता से फोन पर कहा था कि...वह जा रहा है,उसे ढूंढना नहीं।
बताया गया गया है कि साण्डी थाने के गांधी गांव निवासी 28 वर्षीय राजपाल पुत्र रामरतन की शनिवार (23 मार्च) को उसकी पत्नी से किसी बात पर कहासुनीं हुई थी। उसके बाद वह घर से चला गया। काफी तलाश के बाद उसका कोई सुराग़ नहीं लगा,इस पर अगले दिन रविवार को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। उसी बीच सोमवार को लोनार पुलिस ने बरवन गांव के बाहर से गर्रा नदी से एक शव बरामद किया। शव की शिनाख्त रामपाल के रूप में की गई। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होने उस युवक को लोनार पुल से नदी में कूदते हुए देखा था।
उधर रामपाल के पिता रामरतन का कहना है कि रविवार को ही उसके पुत्र ने फोन पर कहा था कि...जा रहा हूं,ढूंढना नहीं,फिर उसके बाद कोई बात नहीं हुई। माना जा रहा है कि पत्नी से हुई कहासुनी के चलते रामपाल ने ऐसा कदम उठाया। इसके अलावा गांव में और भी तरह की बातें हो रहीं हैं। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की हर पहलू से जांच-पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें -Video: मुख्तार अंसारी से मिलने भाई और बेटा पहुंचे बांदा, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
