अयोध्या: विरोध प्रदर्शन के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कार्यालय के बाहर रोका, बाहर से ही की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मामला पार्टी को आयकर विभाग की ओर से करोड़ो की नोटिस का 

अयोध्या, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के दौरान आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस पार्टी का खाता सीज किये जाने और करोड़ों रूपये की नोटिस दिए जाने के मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया। सत्ताधारी दल भाजपा पर साजिश के तहत कार्रवाई कराये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए रिकाबगंज चौराहे जाना चाहते थे, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिस ने सभी को कार्यालय के सामने ही रोक लिया।  

प्रदर्शन के पूर्व पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भारतीय लोकतंत्र को विफल करने की प्रक्रिया चिंताजनक गति से आगे बढ़ रही है। सियासी साजिश के तहत आम चुनाव की पूर्व संध्या पर पिछले माह फरवरी में प्रमुख राष्ट्रीय विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने का प्रयास हुआ और अब आयकर विभाग ने 1823.08 करोड़ रुपये भुगतान का नोटिस जारी किया है।

जबकि आयकर विभाग बैंक खाते से 135 करोड़ रुपये निकाल चुका है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर कुत्सित हमला करते हुए सरकार के निर्देश पर आठ साल के आयकर रिटर्न आदेश को फिर से पूर्व नियोजित साजिश के तहत खोला गया। जो पार्टी के चुनावी अभियान को प्रभावित करने का शैतानी अभियान है।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में अपनी सुनियोजित हार देख भाजपा बौखला गई है तथा वह विपक्षी पार्टियों व नेताओं के खिलाफ अलोकतांत्रिक कार्यवाही और दमन में जुट गई है। आम जनमानस और पार्टी कार्यकर्ता इसका मुहतोड़ जवाब देंगें। 

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन में पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रेनू राय,करन त्रिपाठी, युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, डीएन वर्मा, कवींद्र साहनी, राजकुमार पांडे, फ्लावर नकवी, प्रदीप निषाद, मोहम्मद आरिफ ,भीम शुक्ला, रामसागर रावत, बसंत मिश्रा, विजय पांडे, चंचल सोनकर, अब्दुल हकीम, राम अवध पासी, रविंद्र कोरी, जितेंद्र पांडे, आशुतोष सिंह, मनोज पासवान, राजेंद्र रावत, प्रेम पांडे, संजय तिवारी, रामेंद्र मोहन मिश्रा, जितेंद्र पांडे, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, पंकज सिंह, अभिषेक कसौधन, अरुण साहू आदि मौजूद रहे। वहीं निषेधाज्ञा के अनुपालन और शांति व सुरक्षा के लिए सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह, नगर कोतवाल अश्वनी कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी रिकाबगंज समेत पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे।

यह भी पढे़ं: गोंडा: सीडीपीओ के निरीक्षण में बंद मिले आंगनबाड़ी केंद्र, 14 का मानदेय रोका, नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

संबंधित समाचार