Etawah: ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार; इतने लाख का सामान जीआरपी ने किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। जीआरपी ने सरगना सहित चार अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ एंड्राइड मोबाइल फोन तथा 88 ग्राम सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए है। बरामद सामान की कीमत लगभग सवा दो लाख रुपये बताई गई है। संगम व मरुधर एक्सप्रेस में चोरी किए गए मोबाइल की घटनाओं को भी पकड़े गए चोरों ने कबूल किया है। जीआरपी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेजा है ।

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी शैलेश निगम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे के पर्यवेक्षण में उनके नेतृत्व में गठित टीम में शामिल एसआई अजब सिंह हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह कांस्टेबल अनुज कुमार शैलेंद्र कुमार व सूरज सिंह ने मुखबिर की सूचना पर फरुखावाद ओवर व्रिज के नीचे से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। 

पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम दीपक उर्फ दीपू निवासी सड़क बाजार मोहल्ला कुम्हरान थाना इकदिल, रवि प्रकाश निवासी भूलपुर थाना इकदिल, अजय कुमार उर्फ छंगा निवासी ग्राम मुमियन खेड़ा थाना निधौली कला जिला एटा तथा चौथे अभियुक्त ने अपना नाम शिवा उर्फ शिवम निवासी आशा आईटीआई के सामने 16 फुटा रोड जिला फिरोजाबाद बताया ।

सरगना दीपक पर दर्ज हैं 18 मुकदमे

थानाध्यक्ष शैलेश निगम ने बताया कि गैंग का सरगना दीपक उर्फ दीपू है इस पर जिले के थाना इकदिल कोतवाली जीआरपी इटावा झांसी उरई कानपुर सेंट्रल पर 18 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त शिवा पर जीआरपी इटावा फरुखावाद व टूण्डला में सात, रवि पर जीआर पी आगरा कैंट व इटावा में चार तथा अजय पर जीआरपी इटावा में तीन मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि जब ट्रेन धीमी होती है व प्लेटफार्म पर रूकती है तो वह ट्रेनों में चढ़ जाते हैं और सो रहे यात्रियों का बैग मोबाइल सामान आभूषण चोरी करने के बाद ट्रेन धीमी होने पर उतर जाते हैं।

चोरों से यह सामान हुआ है बरामद

थानाध्यक्ष जीआरपी शैलेश निगम ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से आठ एंड्राइड मोबाइल फोन, सफेद धातु की तीन पायले, तीन जोड़ी बिछुआ सफेद धातु , पीली धातु की एक चैन, पीली धातु की एक लेडीज अंगूठी व एक पुरुष अंगूठी बरामद हुई है। बरामद सामान की कीमत लगभग सवा दो लाख रूपए है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 में संगम एक्सप्रेस से दो मोबाइल तथा अगस्त 2023 में मरुधर एक्सप्रेस से एक मोबाइल चोरी हुआ था जो अभियुक्तो से बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें- Etawah: रंजिश के चलते युवक पर किया था फायर; मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए ये हथियार

 

संबंधित समाचार