Farrukhabad News: उड़नदस्ते ने बैंककर्मी से 2 लाख की पकड़ी नकदी...लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही चेकिंग
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना नवाबगंज क्षेत्र में लोक सभा चुनाव को लेकर चेकिंग कर रहे उड़नदस्ते ने एक कार से दो लाख तीन हजार रुपये बरामद कर लिए। कार सवार उड़नदस्ते के समक्ष लेखा जोखा पेश नही कर सका।
थाना क्षेत्र के गांव मंझना के निकट टीम प्रभारी डॉक्टर सौरभ उड़नदस्ते के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान डॉक्टर सौरभ ने कार रूकवाई तलाशी में 2 लाख 3 हजार रुपये मिले। पूछताछ में कार सवार दीपक ने पंजाब नेशनल बैंक कायमगंज में कर्मचारी बताया है।
दीपक ने रुपए अपने निजी खर्च के लिए ले जाना बताया कहा कि वह रुपए लेकर औरैया जा रहा हैं। डॉक्टर सौरभ ने बैंक से नकदी निकालने के साक्ष्य मांगे तो वह नहीं दिखा सका। उड़नदस्ते ने नकदी कब्जे में ले ली है। मामले की सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह को दे दी गई है।
ये भी पढ़े- Kanpur News: सरसैया घाट पर चले सियासत के तीर टूटे दलों के बंधन...उड़ा गुलाल-अबीर
