अमरोहा : दुकान में कूमल लगाकर चोरों ने लाखों के माल पर साफ किया हाथ, CCTV में कैद हुई घटना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। हसनपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। रेडीमेड की दुकान में कूमल लगाकर चोरों ने 6 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी है।

हसनपुर के लालबाग निवासी अंबर ने संभल रोड स्थित चीनी मिल के सामने रेडीमेड कपड़े की दुकान कर रखी है। उसी में उसने शोरूम भी खोल रखा है। शनिवार की रात वह अपनी दुकान और शोरूम को बंद करके घर गया था। रविवार को अंबर का भाई फारूक दुकान खोलने गया तो उसने दुकान में कोमल लगा देखा जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना अपने भाई को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी है। 

प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : दहेज के लिए महिला को दिया तीन तलाक, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार