गोंडा: छुट्टा मवेशी को बचाने में पलटा आलू लदा ट्रक, हादसे के बाद सड़क पर फैल गईं आलू की बोरियां, मची अफरातफरी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा अयोध्या हाइवे पर पांडेयपुर गांव के समीप हुआ हादसा 

गोंडा, अमृत विचार। फैजाबाद से आलू लादकर गोंडा मंडी जा रहा एक आलू लदा ट्रक गोंडा अयोध्या हाईवे पर पांडेपुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई तो ट्रक पलटने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक के भीतर फंसे खलासी को शीशा तोड़कर बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

ट्रक चालक पर बताया कि शनिवार की रात को वह फैजाबाद से आलू लाद कर गोंडा के नवीन सब्जी मंडी जाने के लिए निकला था। गोंडा अयोध्या हाईवे पर वह पांडेपुरवा गांव के निकट पहुंचा था कि अचानक एक छुट्टा मवेशी सड़क के बीच में आ गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में उसने अचानक ब्रेक लगाया तो ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटने से ट्रक में लदी आलू की बोरियां फट गयी और आलू चारों तरफ बिखर गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ट्रक के भीतर फंसे खलासी को शीशा तोड़कर बाहर निकाला।

Untitled-26 copy

यह भी पढ़ें: गोंडा: खेत में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप 

संबंधित समाचार