गोंडा: खेत में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी पुलिस 

गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा इंदिरापुरम गांव के निकट पानी की टंकी के पास स्थित खाली पड़ी जमीन में एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच‌ गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी शिनाख्त में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के सेमरा चौकी प्रभारी उदित वर्मा ने बताया कि शनिवार की देर रात इंदिरापुर गांव में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पानी की टंकी के पास खाली पड़ी जमीन में एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ था। उसकी उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।  उसके पास से किसी तरह का कोई पहचान पत्र या अभिलेख नहीं मिला है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढे़ं: बहराइच: श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, 12 घायल, दो की हालत गंभीर, जानकारी के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

संबंधित समाचार