Premier League : मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल का मैच ड्रॉ, लिवरपूल खिताबी दौड़ में सबसे आगे
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी और आर्सेनल का मैच गोल रहित ड्रा छूटने से लिवरपूल इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में खिताब की दौड़ में सबसे आगे हो गया है।
Both @ManCity and @Arsenal had a chance to go top of the Premier League when they faced off at Etihad Stadium...
— Premier League (@premierleague) March 31, 2024
But a goalless draw meant Liverpool kept that place 📊
लिवरपूल ने एक अन्य मैच में शुरू में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके ब्राइटन को 2-1 से हराया। इससे उसके 29 मैच में 67 अंक हो गए हैं तथा वह दूसरे नंबर पर काबिज आर्सेनल से दो अंक और तीसरे नंबर की टीम मैनचेस्टर सिटी से तीन अंक आगे है। इस प्रतियोगिता में अभी नौ दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं। अभी इन तीनों टीम के बीच चैंपियन बनने के लिए मुकाबला जारी रहेगा लेकिन मोहम्मद सलाह के दूसरे हाफ में किए गए गोल की बदौलत लिवरपूल बेहतर स्थिति में पहुंच गया है।
20 minutes remaining at Etihad Stadium ⏱️
— Premier League (@premierleague) March 31, 2024
The score is still 0-0, but it's not like we haven't had any late drama in the Premier League this season...#MCIARS pic.twitter.com/z13SV54L9r
रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना पर आठ अंक की बढ़त बरकरार रखी
मैड्रिड। विनीसियस जूनियर की अनुपस्थिति में रोड्रिगो ने शानदार खेल का नजारा पेश करते हुए दो गोल किए जिससे रियाल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपने कट्टर प्रतिद्वंदी बार्सिलोना पर आठ अंक की बढ़त बरकरार रखी। वीनीसियस जूनियर पीले कार्ड मिलने के कारण एक मैच का निलंबन झेल रहे थे लेकिन रोड्रिगो ने उनकी कमी नहीं खलने दी। बार्सिलोना ने एक अन्य मैच में लास पामास को 1-0 से पराजित किया। रियाल मैड्रिड की यह लगातार तीसरी जीत है, जिससे उसके 30 मैच में 75 अंक हो गए हैं। बार्सिलोना 30 मैच में 67 अंक लेकर दूसरे जबकि गिरोना 30 मैच में 65 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें : IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया, डेविड वॉर्नर-ऋषभ पंत ने जड़े पचासे
