पीएम मोदी का राजस्थान दौरा आज, कोटपुतली में संबोधित करेंगे चुनावी जनसभा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोटपुतली-बहरोड़ जिले के कोटपुतली में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि मोदी दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर कोटपूतली के एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने मोलाहेड़ा गांव स्थित सभास्थल पर पहुंचेेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने बताया कि मोदी की सभा को लेकर पांडाल, पार्किंग, टेंट, भोजन और जल व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा गया है। मोदी की सभा को लेकर जयपुर ग्रामीण की जनता में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के लिए पार्किंग और वाहन व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरूस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें- भाजपा की घोषणापत्र समिति की पहली बैठक संपन्न, 2047 तक 'विकसित भारत' के रोडमैप पर चर्चा

संबंधित समाचार