प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई अब 4 अप्रैल को

प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले की सुनवाई अब 4 अप्रैल को

प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में बहस के दौरान ईदगाह मस्जिद कमेटी के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा। वाद संख्या 4 और 17 पर मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में अपनी दलीलें पेश की। मुकदमे की अगली तारीख 4 अप्रैल को हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा अपना पक्ष रखा जाएगा। सुनवाई के दौरान श्री कृष्ण कूप की पूजा की मांग वाली याचिका पर भी कोर्ट में काफी देर तक बहस हुई। 

न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन की एकल पीठ के समक्ष कुल 18 अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई चल रही है। गत 20 मार्च को सुनवाई के दौरान शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ताओं द्वारा बहस की गई थी। मामले की अगली सुनवाई आगामी 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें -तिहाड़ की जेल नंबर- 2 में रखे जाएंगे CM केजरीवाल, बैरक में रहेंगे अकेले...सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम