लखीमपुर खीरी: आवारा सांड का आतंक, हमले में किसान की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पसगवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पांडेयवारी में सांड के हमले में एक किसान की मौत हो गई। यह इस गांव में दूसरी मौत है। दो वर्ष पहले भी एक किसान सांड के हमले में दम तोड़ चुका है।

गांव पांडेयवारी निवासी सर्वेश कुमार (50) पुत्र भग्गालाल रैदास गांव के पश्चिम खेत में काम कर रहा था। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे वह खेत में घुसे सांड़ को भगाने चला गया। खेत से खदेड़ते समय सांड़ ने सर्वेश कुमार को दौड़ा लिया और हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उसे बचाया। 

सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोग घायल सर्वेश को लेकर सीएचसी पसगवां पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के पत्नी के अलावा एक पुत्री और तीन पुत्र हैं। सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है। इसी गांव के आत्माराम की दो वर्ष पहले सांड के हमले में मौत हो चुकी है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: खेत में अवैध शस्त्र बनाते दो गिरफ्तार, बड़ी संख्या में अधबने असलहा और कारतूस बरामद 

संबंधित समाचार