बरेली: सात केंद्रों पर 7 को होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा, तैयारियां पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सात केंद्रों पर 7 अप्रैल को होगी। परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। जिले के अलावा मुरादाबाद, लखनऊ, मेरठ और गाजियाबाद में भी केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में करीब 22 सौ अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश प्रवेश पत्र पर दिए गए हैं।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में तीन केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर 440-440 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा मुरादाबाद के केजीके कॉलेज में 533, लखनऊ के बक्शी के तालाब में चंद्रभानु गुप्ता महाविद्यालय में 152, गाजियाबाद के शंभूदयाल पीजी कॉलेज में 96 और मेरठ के दधीचि पब्लिक स्कूल में 102 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

ये भी पढे़ं- World EduRank में बरेली के विश्वविद्यालयों में MJPRU को पहला स्थान, UP में 11वां

संबंधित समाचार