सिद्धार्थ नगर: शिव मंदिर के गर्भगृह में घुसकर सामाजिक तत्वों ने तोड़ी शिवलिंग और नंदी बाबा की प्रतिमा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सिद्धार्थ नगर, अमृत विचार। जनपद के खेसरहा थाना अन्तर्गत ग्राम गेंगटा में असामाजिक तत्वों ने 500 वर्ष पुरानी शिव मंदिर के गर्भ गृह में घुसकर शिवलिंग और नंदी बाबा की प्रतिमा को किसी वजनदार वस्तु से तोड़कर टुकड़ा टुकड़ा कर दिया। इस मन्दिर के बारे में बताया जाता है कि यहाँ लगभग 500 बर्ष पूर्व स्वयं भगवान भोले नाथ शिवलिंग के रूप में विराजमान हुए थे, इस मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हुई थी इस मन्दिर का जिर्णोद्दार पुनः सन 2002 मे कराया गया था। 

मौके पर जिला अधिकारी पवन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सुश्री  प्राची सिंह,पुलिस उपाधीक्षक बांसी, उप जिला अधिकारी बांसी, थाना खेसरहा, थाना कोतवाली बांसी, थाना कोतवाली उदयपुर जोगिया, थाना शिवनगर डिड़ई सहित मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। 

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि सुबह 06:30 बजे सुचना मिली कि थाना क्षेत्र खेसरहा के गेंगटा ग्राम में प्राचीन शिव मन्दिर से किसी अपराधिक तत्व द्वारा मूर्ति खण्डित कर दिया गया है घटना का संज्ञान ले लिया गया है प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और 05 टीमें लगाई गई हैं। जिसने भी ऐसा कृत्य किया है सख्त से सख्त कार्यवाही किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:-अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा? स्मृति ईरानी और अमेठी के मतदाताओं को लेकर कड़ी यह बड़ी बात

संबंधित समाचार