Kanpur: धूल व प्रदूषण के कारण आंखें हो रहीं लाल...तापमान बढ़ने से हो रही समस्या, यह होते हैं शुरुआती लक्षण
कानपुर में धूल व प्रदूषण के कारण आंखें हो रहीं लाल
कानपुर, अमृत विचार। तापमान बढ़ने की वजह से मरीजों को जहां खांसी, जुकाम व वायरल बुखार की समस्या हो रही है वहीं आंखों में भी दिक्कत होने लगी है। आंखों के लाल होने का कारण धूल और प्रदूषण बताया जा रहा है। आंखों की समस्या बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों में देखने को मिल रही है। हाथ बार-बार आंखों में न लगाने और संक्रमित जगहों पर न जाने आदि की सलाह दी जा रही है।
जो लोग घर से बाहर निकलते हैं उनको अब सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि बढ़ रहे तापमान की वजह से उनको आंखों से संबंधित दिक्कत हो सकती है। हैलट अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ हो रही है। यहां पर पहुंचने वाले सौ से अधिक मरीजों में से औसतन 40 मरीजों की आंखों में लालपन, आंसू निकलना, दर्द, चिपचिपापन आदि समस्या हो रही है।
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोग विभाग की डॉ. नम्रता पटेल ने बताया कि इस समस्या से पांच वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे भी ग्रस्त मिल रहे हैं। यह समस्या धूल व प्रदूषण के कारण हो सकती है। लेकिन बच्चों का स्क्रीन टाइम अधिक होने के कारण भी इस तरह की समस्या होती है। इसे वीकेसी भी कहते हैं। यंग लोगों में इसे एलर्जी कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है। प्रतिदिन 30 से 40 मरीज इन संक्रमण से ग्रस्त मिल रहे हैं।
यह होते हैं शुरुआती लक्षण
डॉ. पटेल ने बताया कि शुरुआती लक्षण में एलर्जी होते ही आंखों में खुजली शुरू होती है। इसके बाद आंख धीरे-धीरे लाल होने लगती है। फिर उसके बाद आंखों के चारों तरफ दर्द होता है और पानी भी आता है। यह संक्रमण काफी तेजी से फैलता है। इसे नजरअंदाज करने पर संबंधित व्यक्ति को आंखों संबंधित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए संक्रमण होते ही डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज कराना चाहिए।
स्क्रीन पर समय बिताने वाले रहें सावधान
डॉ. नम्रता पटेल ने बताया कि जो बच्चे या युवा स्क्रीन पर अधिक समय बिताते हैं, उन्हें यह समस्या अधिक होती है। ऐसे बच्चों की आंखें ज्यादा कमजोर होती हैं और वह जब संक्रमण की चपेट में आते हैं तो उन्हें ज्यादा प्रभावित होना पड़ता है। ऐसे में लोगों को अधिक समय तक स्क्रीन के संपर्क में नहीं रहना चाहिए। बच्चों को आउटडोर गेम के लिए प्रेरित करें, ताकि उनकी दूर दृष्टि मजबूत हो सके।
ये भी पढ़ें- Alvida Jumma 2024: Kanpur में अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट...CCTV और ड्रोन कैमरों से हो रही निगरानी
