Kannauj: युवक ने पति के एक्सीडेंट की खबर देकर महिला का किया अपहरण; कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

महिला अपने साथ ले गई लाखों रुपये की नकदी व जेवरात, जांच कर रही पुलिस

कन्नौज, अमृत विचार। पति के एक्सीडेंट की खबर देकर युवक ने महिला को अगवा कर लिया। पीड़ित पति ने कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला अपने साथ लाखों रुपये की नकदी और जेवरात भी ले गई है। 

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। 19 जनवरी को वह प्रतिदिन की तरह ऑटो रिक्शा लेकर गया था। शाम सात बजे वह घर पहुंचा तो पत्नी नहीं मिली। बेटी ने बताया कि ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम मलगई निवासी शादाब खां पुत्र हसरुद्दीन आया। उसने बताया कि पापा का तिर्वा के पास एक्सीडेंट हो गया है और वह तिर्वा में भर्ती है। 

उसने मां को साथ लिया और एक लाख रुपये व जेवरात भी ले गया। उसने पत्नी व शादाब की काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि मामले की विवेचना उपनरीक्षक राधा मोहन शर्मा को दी गई है। जल्द ही महिला को बरामद कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जाम में फंसी पांच एंबुलेंस; एक में आशा बहू ने कराया प्रसव, दूसरे में गर्भस्थ शिशु की हुई मौत

 

संबंधित समाचार