बरेली: बाघ एक्सप्रेस से टकराकर पांच गोवंशीय पशुओं की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर में मानपुर फाटक के पास शुक्रवार सुबह बाघ एक्सप्रेस से गोवंशीय पशुओं का एक झुंड टकरा गया, जिसमें पांच गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई।

गोरखपुर से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस लखनऊ की ओर से आ रही थी। ट्रेन सुबह 5:15 बजे बिथरी के मानपुर फाटक के पास पहुंची तो अचानक से गोवंशीय पशुओं का झुंड रेलवे लाइन पर आ गया। लोको पायलट ने हॉर्न भी बजाया तो गोवंशीय पशुओं ने ट्रैक पर ही दौड़ना शुरू कर दिया।

इस बीच करीब आठ से दस पशु ट्रेन से टकरा गए, जिनमें पांच की मौत हो गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन रोकी तो तीन यात्री झटका लगने से सीट से गिर गए। करीब 500 मीटर तक पशुओं के अवशेष रेल पटरी पर बिखर गए। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक क्लियर किया। इस दौरान आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन से पहली बार शुरू होगी मेमू ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

संबंधित समाचार