प्रतापगढ़: व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश ने पूर्व प्रमुख से मांगी 50 लाख की रंगदारी, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। होटल संचालक पूर्व ब्लाक प्रमुख के नम्बर पर व्हाट्सएप कॉल कर बदमाश ने 50 लाख रूपये की फिरौती मांगी। रूपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आरोपी की छानबीन कर रही है।

विजय कुमार नाम के एक अज्ञात बदमाश ने व्हाट्सएप कॉल करके शिवगढ़ ब्लाक के पूर्व प्रमुख विवेक त्रिपाठी से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी है। इससे पूर्व प्रमुख के घर व के परिवार के लोग सहमे हुए हैं। शहर के बाबागंज निवासी विवेक शनिवार शाम स्टेशन के सामने स्थित अपने प्रतिष्ठान होटल विवेक पर बैठे थे। इसी बीच उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप काल आई। कहा गया कि अगर 50 लाख रुपये नहीं पहुंचा दोगे तो 24 घंटे के अंदर तुम्हारी हत्या हो जाएगी। नगर कोतवाल आनंद पाल सिंह ने बताया कि डिजिट से नंबर पाकिस्तानी लग रहा है।  तकनीकी ढंग से मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: बेकाबू कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चालक की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार