प्रयागराज में लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर जताया आक्रोश, दी चेतावनी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। पिछले एक सप्ताह से पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सोमवार को जलकल विभाग में पहुंचकर आक्रोश जताया। वार्ड 67 काजीपुर नैनी के सरयू नगर एवं प्रेम नगर क्षेत्र में विगत सात दिनों से जलापूर्ति पूर्णतः बाधित है। इसके कारण लोगों को गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

सोमवार को मोहल्ले वासियों द्वारा जलकल विभाग कार्यालय पर इकट्ठा होकर जिम्मेदार अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही ज्ञापन देकर चेतावनी दी गई कि यदि समस्या दूर नहीं की गई तो जलकल विभाग में तालाबंदी की जायेगी। इस दौरान  रामजी मिश्र, शिवदानी सिंह, शशि सिंह, विनय सिंह, लवकुश सिंह, प्रभात सिंह, दीपेंद्र सिंह, संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, सुरेश यादव, सिलवंत सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: महाकुंभ में सड़कों की सुंदरता को निखारने के लिए काटे जाएंगे 900 पेड़, अदालत से ली गई अनुमति

संबंधित समाचार