कासगंज: गंगा स्नान के दौरान हादसा, पैर फिसलने से युवक डूबा...लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: गंगा स्नान के दौरान कादरगंज घाट पर एक युवक नदी में डूब गया। आसपास लोगों ने उसे डूबता देखा तो बचाव के लिए दौड़े, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण गोताखोर एवं पीएसी फ्लड यूनिट के माध्यम से उसकी तलाश शुरू की, लेकिन मंगलवार शाम तक उसकी तलाश नहीं हो सकी है। जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

सोमवती अमावस्या पर्व पर कादरगंज गंगाघाट पर श्रदालुओं की भीड़ जुटी थी। घाट पर प्रसाद विक्रेता कादरगंज निवासी दुर्वेश कुमार राठौर उम्र 42 वर्ष भी सोमवार की शाम स्नान को गए और गहरे पानी मे पैर फिसलने से गंगा नदी मे डूब गए और लापता हो गए।

जिसके बाद से कानूनगो पंकज कुमार एवं लेखपाल विशाल राज की निगरानी मे पीएसी 43 वाहिनी की फ्लड यूनिट और गोताखोर की सहायता से तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उनका पता नही चल सका है। डूबने वाले युवक के तीन लड़के और एक लड़की है और यह दिल्ली में टेलरिंग का काम करते थे, लेकिन वर्तमान में गंगा घाट पर पर प्रसाद बेचने का काम कर रहे थे।

सोमवार सांय डूबे युवक की रेस्क्यू हेतु पीएसी की फ्लड यूनिट और गोताखोरो को लगाया गया है। लगातार तलाश जारी है---बृजपाल सिंह,कोतवाली प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य।

यह भी पढ़ें- कासगंज: विलुप्त होती गिद्ध की प्रजाति को एक साथ देख ग्रामीणों में कौतूहल, उमड़ी भीड़ 

संबंधित समाचार