अयोध्या: महाआरती के साथ नौ दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का आगाज

 अयोध्या: महाआरती के साथ नौ दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का आगाज

अयोध्या, अमृत विचार। नौ दिवसीय प्रभु झूलेलाल जयंती चेटीचंड महोत्सव के अवसर पर भक्त प्रहलाद सेवा समिति द्वारा महाआरती हुई। सोमवार को रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार में छप्पन भोग व मंगलवार को पंच मेवा भोग लगाकर सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी ने महाआरती के समापन की घोषणा की। 

समिति के महासचिव ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि दस अप्रैल बुधवार को  महाराष्ट्र के शहर गोंदीया व मध्य प्रदेश के शहर भोपाल के जलसा म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य आकर्षण चलित झांकियों का प्रदर्शन होगा।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए जायेंगे। समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल सागर ने बताया कि ग्यारह अप्रैल गुरुवार को रामनगर कालोनी से दिन में दो बजे सिन्धु एकता यात्रा स्कूटी बाइक रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकल कर शाम चार बजे गुप्तारघाट पहुंचेगी।

जहां पर भजन कीर्तन होगा व बहिराणा साहिब का विसर्जन होगा। जिसके लिए घर घर जाकर महिलाएं पत्रक वितरण कर रही है। तैयारियों में राकेश तलरेजा, कपिल हासानी,कन्हैया माखेजा, हरीश सावलानी, नारायण दास, सागर आहूजा, दिलीप माखेजा, गोल्डन खत्री, संजय मध्यान्ह लगे हैं।

ये भी पढ़ें -केन्द्र में अबकी इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय :हाजी फिरोज