बिजनौर : पड़ोसी को इंस्टाग्राम पर कमेंट करना पड़ा भारी, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडें...मारपीट का Video Viral

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बिजनौर। बिजनौर में इंस्टाग्राम पर कमेंट करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लोग एक दूसरे को लाठी डंडों से बुरी तरह पीट रहे हैं। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्ष एक ही समुदाय से हैं।  पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

दरअसल, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जंदरपुर का है। बताया जा रहा है कि फैजान ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की थी, जिसपर पड़ोस के नदीम ने कमेंट कर दिया था। लेकिन फैजान को नदीम का कमेंट नागवार गुजरा। इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट में कई लोग घायल हो गए। 

बिजनौर के क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा, 10 अप्रैल को फैजान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। उस पर गांव के ही रहने वाले नदीम ने कमेंट किया। कमेंट को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। फिर फैजान अपने साथियों के साथ नदीम के पास गया, जहां उसने नदीम और उसके घरवालों के साथ मारपीट की। 

ये भी पढ़ें : BSP छोड़ने के बाद मलूक नागर RLD में हुए शामिल, जयंत की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन 

संबंधित समाचार