UPSC Civil Service Result Out: अभ्युदय कोचिंग के 20 अभ्यर्थियों का यूपीएससी में चयन, यूपी के सभी जिलों में मिल रही निःशुल्क सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अभ्युदय कोचिंग के 20 अभ्यर्थियों का चयन यूपीएससी 2023 में हुआ है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बधाई दी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए अभ्युदय कोचिंग का संचालन किया जाता है। सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग शुरू की गई है। 

विभाग की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के साथ ही साक्षात्कार के लिए विशेष सत्र आयोजित किए जाते हैं। जहां विषय विशेषज्ञों के अलावा वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस अधिकारी अभ्यर्थियों को टिप्स देते हैं। सिविल सेवा परीक्षा-2022 में अभ्युदय कोचिंग एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों से 23 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी।

इनको मिली सफलता

सुरभि श्रीवास्तव रैंक 56, मनीषा धर्वे रैंक 257, ऋषभ भट्ट रैंक 363, क्षितिज आदित्य शर्मा रैंक 384, मुद्रा रहेजा रैंक 413, जयविंद कुमार गुप्ता रैंक 557, शशांक चौहान रैंक 642, प्रज्वल चौरसिया रैंक 694, रूपम सिंह रैंक 725, मनीष परिहार रैंक 734, रजत यादव रैंक 799, मनोज कुमार रैंक 807, पवन कुमार रैंक 816, भारती साहू रैंक 850, श्रुति श्रवण रैंक 882, अंतरिक्ष कुमार रैंक 883, प्रद्युम्न कुमार रैंक 941, पिंकी मसीह रैंक 948।

यह भी पढ़ें:-UPSC Result: अनूप 293 वीं और रूपम ने 725 वीं रैंक लाकर बढ़ाया बेल्हा का मान, शिवम को मिला 637 वीं रैंक

 

संबंधित समाचार