फतेहपुर में मामी की बहन से युवक ने किया दुष्कर्म, खींचे अश्लील फोटो, फिर गांव में जगह-जगह लगाए पोस्टर, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

फतेहपुर, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर मामी की बहन से दुष्कर्म कर युवक ने अश्लील फोटो खींचे। फिर युवती को ब्लैकमेल किया। 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर अश्लील तस्वीरों के पोस्टर बनवाकर गांव की दीवारों और खंभों पर चिपका दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

असोथर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि गाजीपुर कस्बे में बहन की ननद का बेटा रहता है। वह बहन की शादी के बाद उनके घर भी आने-जाने लगा। आरोपी ने 20 वर्षीय छोटी बहन को शादी का झांसा देकर नौ जुलाई को दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील फोटो खींच कर गांव के रहने वाले राकेश सिंह को फोटो भेज दिए। 

आरोप है कि राकेश ने पीड़ित बहन को फोटो भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर 10 हजार रुपये मांगे। बहन ने 10 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद 50 हजार रुपये की मांग रखी। मांग पूरी न होने पर बहन की आपत्तिजनक फोटो के पोस्टर बनवाकर 12 जनवरी को गांव में कई दीवारों और खंभों पर चस्पा कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एक मई से शुरू होगा एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का कार्य, प्री प्लानिंग स्टेज पर काम हुआ शुरू

संबंधित समाचार