पीलीभीत: सोशल मीडिया पर वोट डालने का वीडियो वायरल, मची खलबली

पीलीभीत: सोशल मीडिया पर वोट डालने का वीडियो वायरल, मची खलबली

पीलीभीत, अमृत विचार: मतदान के दिन बूथ पर मोबाइल लेजाने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई थी। इसे लेकर सुरक्षा बलों को भी अलर्ट कर दिया गया था। अधिकारी भी बेहतर इंतजाम जोन की बात करते रहे, लेकिन शुक्रवार दोपहर 12 बजते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर सवाल उठ गए।

बूथ के अंदर ईवीएम और वीवी पैट के वोट डालते वक्त के फोटो भी दिख रहे थे। किसे वोट किया जा रहा है, यह भी उसमें दर्शाया जा रहा था। एक सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट की गई वीडियो से खलबली मची रही। हालांकि जिम्मेदार बेखबर दिखे। सवाल ये है कि आखिर ये किस बूथ का था और आसानी से मोबाइल कैसे बूथ के भीतर चला गया। चूंकि वीडियो में इस बार के ही दस प्रत्याशी के नाम चेहरे दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खरुआ में पीठासीन अधिकारी पर एक दल को वोट डलवाने का आरोप...डीएम-एसपी पहुंचे, वैदखेड़ा में भी हंगामा