बदायूं: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शुक्रवार सुबह काम करने के लिए ककराला जाते समय ओवरब्रिज से उतरते ही हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। टंकी फिटिंग का काम करने ककराला जा रहे बाइक सवारों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठे युवक का सिर रोडवेज बस के पहिया से कुचल गया। उसकी मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बस को कोतवाली में खड़ा कराया गया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मीरा सराय के काशीराम कॉलोनी निवासी चंद्रपाल कश्यप (45) पुत्र जालिम प्लंबर थे। वह आसपास क्षेत्रों में जाकर टंकी फिटिंग का काम करते थे। शुक्रवार सुबह वह ककराला क्षेत्र के एक गांव में काम करने के लिए बाइक से जा रहे थे। उनके साथ शहर के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी वीरपाल भी थे। वीरपाल बाइक चला रहे थे। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार से आई रोडवेज बस की चपेट में आ गए। चंद्रपाल का सिर कुचल गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वीरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शिनाख्त करके मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बदायूं: लापरवाही से अब नहीं चलेगा काम, लगेगा अकुंश...चुनाव में ओपीडी पर लगातार नजर रखेगी तीसरी आंख 

संबंधित समाचार