Bareilly News: कैंप में बच्चों के दांतों की हुई जांच, मुख स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड डेंटल कॉलेज के एडोप्शन सेंटर में कैंप का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों के दांतों की जांच की गई। परिजनों को दंत रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। 

कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्यजीत ने बच्चों को खेल के माध्यम से कैसे मुंह की सफाई व्यवस्था हो, ब्रश करने की सही विधि क्या है आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ. शिवांगी ने कहानी के रूप में बच्चों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहीं जिन बच्चों की जांच में कमियां मिलीं, ऐसे बच्चों के दांतों पर फ्लोराइड और जिनके दांतों में कीड़ा लगा था उसमें मसाला भरकर इलाज किया गया। वहीं, बच्चों के परिजनों को निशुल्क टूथपेस्ट भी वितरित किए गए।

ये भी पढे़ं- बरेली: PM मोदी के रोड शो को लेकर भाजपाइयों ने परखी व्यवस्था, पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

 

 

संबंधित समाचार