लखीमपुर-खीरी: ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर की बाबूराम सर्राफ नगर में लगाए गए दूसरे ट्रांसफार्मर में शनिवार की दोपहर आग लग गई। इससे ट्रांसफार्मर धू-धूकर जल उठा। ट्रांसफार्मर में आग लगने से जहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं मोहल्ले की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। जिससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  

दो दिन पहले बाबूराम सर्राफ नगर में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया था। विभाग ने मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर जैसे-तैसे बिजली आपूर्ति बहाल की थी। यह ट्रांसफार्मर भी शनिवार को दगा दे गया। बताते हैं कि ओवरलोड के चलते दोपहर में ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी और वह जलने लगा। उसमें से उठ रहीं तेज लपटों के कारण अफरा-तफरी मच गई। 

आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना विभाग को दी और लाइन बंद कराई। सूचना पर बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: दो दिनों से चीनी मिल बंद होने से भड़के किसान, जीएम आवास घेरा

 

संबंधित समाचार