लखीमपुर-खीरी: डीएम-एसपी ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों को दिए जरूरी निर्देश

लखीमपुर-खीरी: डीएम-एसपी ने नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था, कर्मचारियों को दिए जरूरी निर्देश

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लोकसभा की खीरी और धौरहरा सीट पर चल रही नामांकन प्रक्रिया के बीच तीसरे दिन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान कर्मचारियों को जरूरी निर्देश भी दिए गए। 

लोकसभा सीट खीरी के लिए नामांकन कक्ष 28 खीरी व धौरहरा लोकसभा के लिए नामांकन कक्ष 29 धौरहरा में नामांकन प्रक्रिया चल रही है। डीएम-एसपी ने शनिवार को नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। 

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व पीएसी के जवान की तैनाती जगह-जगह पर की गई है। नामांकन कक्ष के पास तैनात पुलिस बल और एलआईयू की टीम को आने-जाने वाले लोगों को डीएफएमडी, मेटल डिटेक्टर आदि से चेक करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पशुशाला में आग लगने से पांच पशु झुलसे, अन्य सामान भी जला