जौनपुर: बोलेरो-ऑल्टो की जोरदार भिड़ंत में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, जौनपुर। पचहटिया इलाके में बोलेरो और कार की टक्कर का मामला सामने आया है। इस घटना में एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम अहन निवासी चन्द्र प्रकाश सिंह जो विकास भवन जौनपुर में कर्मचारी हैं वह अपने गांव अहन से ऑल्टो कार से जौनपुर अपने निवास पर आ रहे थे, शनिवार को करीब रात 12 बजे जैसे वह प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल पचहटिया के पास पहुंचते हैं तभी जौनपुर की तरफ से आ रही बोलेरो में भिड़ंत हो गई।

 इस घटना में प्रिया 20 वर्ष पिता मनोज सिंह, प्रीति 35 वर्ष पत्नी चंद्र प्रकाश, मनीष 35 वर्ष पिता राजेश सिंह, अनन्या 20 वर्ष पिता चंद्र प्रकाश, आदित्य 16 वर्ष पिता चंद्र प्रकाश, श्रेया 15 वर्ष पिता चंद्र प्रकाश और चंदन 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हे जिला अस्पताल लाया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है।वहीं बोलेरो चालक भी घायल हो गया है, जिसका इलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें:-  जौनपुर: तहसीलदार न्यायालय में ताला बंद देखकर भड़के अधिवक्ता, धनउगाही का लगाया आरोप

संबंधित समाचार