कांग्रेस ने पटना साहिब से मीरा कुमार के पुत्र को बनाया उम्मीदवार, रविशंकर प्रसाद को देंगे चुनौती 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बिहार के पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अविजित को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। 

अविजित इस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को चुनौती देंगे। प्रसाद इस लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान में सांसद हैं। कांग्रेस बिहार में महागठबंधन के तहत कुल नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। उसने इन सभी नौ सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 302 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस ने लोगों का धन छीनकर अपने 'खास' लोगों को बांटने की गहरी साजिश रची', टोंक में PM मोदी का विपक्ष पर हमला

संबंधित समाचार