झारखंड के चतरा में बस पलटने से दो की मौत, 18 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चतरा। झारखंड के चतरा जिले में शनिवार दोपहर एक बस के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना दोपहर करीब एक बजे सदर थाना क्षेत्र के चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर संघरी घाटी की है जब बस चतरा से कुंडा जा रही थी। 

मृतकों की पहचान परशुराम सिंह (45) और रेखा कुमारी (17) के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि घायल लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया। घायलों में अधिकतर कॉलेज छात्र हैं जो चतरा शहर से बीए प्रथम ‘सेमेस्टर’ की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। 

ये भी पढे़ं- सांसद पूनम महाजन का कटा टिकट, बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से वकील उज्ज्वल निकम को बनाया उम्मीदवार

 

संबंधित समाचार