Kanpur: युवक सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह, बोले- विपक्ष मुद्दा विहीन इसलिये फैला रहा है भ्रम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के पनकी में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुये भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह

कानपुर, अमृत विचार। बुधवार को भाजपा के युवा सम्मेलन में शामिल हुये देश उपाध्यक्ष व विधायक पंकज सिंह ने कहा कि विरोधी पार्टियों एक मत होकर पीएम मोदी  के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य कर रही हैं। क्योंकि विपक्ष के पास कोई विकास का मुद्दा नहीं  है इसलिए वह अब इस बात पर आ गए हैं कि संविधान खतरे में है। 

भाजपा सरकार बनते आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप खड़े होकर कहना कि संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान को कोई भी बदल नहीं सकता है।
 
युवा सम्मेलन का कार्यक्रम राहुल कैसल पनकी में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवांग  मिश्रा के नेतृत्व में रखा गया। कानपुर महानगर के प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि आप सभी को देखकर ऐसा लगता है कि युवा तरुणाई पूरी तरह से लोकसभा चुनाव में लग चुकी है। 

उन्होंने यह भी कहा कि मेरा युवाओं के साथ बहुत ज्यादा आत्मसात रहता है। युवा कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए कह सकता हूं कि भाजपा का कमल यूपी की सभी 80 सीटों पर खिलने जा रहा है। कानपुर में हम 5 लाख से भी ज्यादा मतों से जीत रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के 10 मकानों की जिम्मेदारी युवा मोर्चा द्वारा ली जाए। वहां पर हर घर पर संपर्क करके एक-एक मतदाता को मतदान स्थल तक पहुंचाएं। यदि आप अपने बूथ पर अच्छे से काम कर लेंगे तो भाजपा प्रचंड विजय हासिल करेगी। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिले के महामंत्री कौशलेंद्र सिंह परिहार ने किया। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील साहू, अंकित गुप्ता, सुजीत चंदेल, शिववीर सिंह भदोरिया, निष्ठा कटियार, अंकित  बाजपेई, आनंद मिश्रा, खेमराज शर्मा, मनीष बाजपेई, पवन गुप्ता, अजय भदौरिया रहे।

ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show In Kanpur: पीएम मोदी की सुरक्षा में लगेंगे 3000 पुलिसकर्मी...दिल्ली और लखनऊ से आएंगे स्नाइपर्स और कमांडो

संबंधित समाचार