उन्नाव में सहजनी के पास ओएचई लाइन में ब्लास्ट होने से रूकी ट्रेनें, हड़कंप

-कानपुर से लखनऊ को जाने वाली ट्रेनें जहां की तहां रुकी, गेटमैन ने लखनऊ को जानकारी दी, मेंटिनेंस टीम रवाना की गयी

उन्नाव में सहजनी के पास ओएचई लाइन में ब्लास्ट होने से रूकी ट्रेनें, हड़कंप

अमृत विचार, उन्नाव। कानपुर लखनऊ रेल रूट स्थित सहजनी क्रासिंग के पास बुधवार शाम अचानक डाउन लाइन की ओएचई लाइन तेज आवाज के साथ ब्लॉस्ट हो गयी।  चिंगारी से ट्रैक के किनारे खड़ी झाड़ियों में आग लग गयी।

यह देख गेटमैन ने उन्नाव की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोका। जिसके बाद लखनऊ के अधिकारियों को अवगत कराया। ओएचई लाइन टूटने के कारण डाउन लाइन की ट्रेनें जहां की तहां रूक गयी। सूचना पर पहुंची ओएचई विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू किया है।


बता दें कि बुधवार शाम करीब 05ः50 बजे कानपुर लखनऊ रेल रूट स्थित डाउन लाइन के पास सहजनी क्रासिंग के आगे ओएचई लाइन तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गयी। ओएचई ब्लास्ट होने से उसकी चिंगारी ट्रैक के किनारे खड़ी झाड़ियों में जा गिरी। इस दौरान गंगाघाट रेलवे स्टेशन से चलकर मगरवारा की ओर जा रही रायबरेली पैसेंजर आ गयी।

जिसे देख गेटमैन सौरभ ने रायबरेली पैसेंजर ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया और मामले की जानकारी लखनऊ कंट्रोल रूम मगरवारा रेलवे स्टेशन मास्टर को देखकर अवगत कराया गयाा। ओएचई लाइन टूटने से लखनऊ तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं तेज हवा चलने के कारण झाड़ियां धू धू कर जलती रही।

जिसकी जानकारी फायर बिग्रेड को दी गयी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिये काफी मशक्कत की। जिसके बाद आग बुझ सकी। इस दौरान ओएचई विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मरम्मत कार्य शुरू किया। इस दौरान डाउन लाइन पूरी तरह से बाधित रहा।