बरेली: महिला के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए रिश्तेदार ने चोरी किया ATM कार्ड, रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक रिश्तेदार ने मृतक महिला का एटीएम कार्ड चोरी कर लिया और धीरे-धीरे उसके खाते से चार लाख रुपये निकाल लिए। मृतक महिला की बेटी ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सोनभद्र के ओबरा खैराहीकालना निवासी अर्चना इस समय कृष्णानगर लखनऊ में रहती हैं। 

बारादरी के ग्रेटर ग्रीन पार्क निवासी उनकी मां गंगादेवी की मौत जनवरी में हुई थी। अंतिम संस्कार में शामिल होने कई रिश्तेदार आए थे। इनमें से एक ने गंगादेवी का एटीएम चोरी कर लिया और चार लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार