सीबीएससी बोर्ड रिजल्ट: प्रयागराज में 78.25 प्रतिशत रहा नतीजा
प्रयागराज, अमृत विचार। सीबीएससी बोर्ड का 12वीं का परिणाम सोमवार को घोषित हो गया है। प्रयागराज में इस बार सबसे कम 78.25 प्रतिशत नतीजा रहा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। परिक्षा परिणाम की तिथि को पहले से घोषित नहीं किया गया था।
सीबीएससी बोर्ड के 12वीं के परिणाम में 87.98% बच्चे उत्तीर्ण हुए है। इस बार के परिणाम में प्रयागराज सबसे पीछे रहा है। पिछले तीन सालों में सबसे खराब रिजल्ट रहा है। प्रयागराज का रिजल्ट 78.25% रहा। जबकि त्रिवेंद्रम टॉप पर आया है। जिसका परिणाम 99.91% रहा। इस बार लड़कियां 6.40 प्रतिशत से अधिक अंकों से लड़कों से अव्वल रही है। इस बार इस परिणाम में कुल 91% लड़किया आगे रही है।
ये भी पढ़ें -UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: कन्नौज में बोले अखिलेश- "कहां छिप गए हैं बीजेपी के गुंडे...लो मैं आ गया"
