रामपुर: जयाप्रदा के दो मामलों में कोर्ट में गवाह हुए पेश, अगली सुनवाई 21 मई को होगी
रामपुर,अमृत विचार: पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता से जुड़े मामलों में दो गवाह कोर्ट में पेश हुए। अब इस मामले में 21 मई को सुनवाई होगी। दोनों मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है।
बता दें कि पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। जहां उन पर आचार संहिता का उल्लंघल करने के मामले में स्वार और केमरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने विवचेना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मंगलवार को दोनों मामलों में एक-एक गवाह कोर्ट पहुंचा। जिसके बाद सुनवाई हुई।
अब इन मामलों में 21 मई की तारीख नियत की गई है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब 21 मई को सुनवाई होगी। हालांकि पिछली तारीखों पर जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किए गए थे।
ये भी पढ़ें- अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में फैसला सुरक्षित, तीन घंटे तक चली सुनवाई
