बरेली: दहेज लोभियों ने एक साल के बच्चे के साथ विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। शादी के चार साल बाद एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न करने पर उसको एक साल के बच्चे सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पति, सास, ससुर समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

जानकारी के अनुसार थाना भुता के गांव जमीलापुर निवासी अंशु पत्नी अरविंद सिंह ने बताया कि उसकी शादी अब से चार साल पहले अरविंद से हुई थी। उसके पिता ने हैसियत से बढ़कर दान दहेज में सात लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद से ही उसकी ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे। उसका एक साल का बेटा भी है। शादी के चार साल बाद भी उसके ससुराल वालों का दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करना बंद नहीं हुआ। उस पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। 

बुधवार की सुबह दहेज को लेकर उसके ससुराल वाले उससे कहासुनी करने लगेऔर उसे गालियां देते हुए लात घुसों से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसे बच्चे सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में अंशु ने अपने पति अरविंद, ससुर तेजपाल, सास रामरानी और महाराज सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: तीन तलाक से पीड़ित वृंदावन की रुबीना बनी प्रीति, दो बच्चों को छोड़कर 8 साल छोटे प्रेमी से रचाई शादी

संबंधित समाचार