लखीमपुर खीरी: गोला में उच्चकों ने बाइक की डिग्गी से उड़ाए 40 हजार, कस्ता में दिनदहाड़े डेढ़ लाख लूटे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में एकाएक बढ़ी चोरी, लूट की घटनाअों से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। गुरुवार को गोला गोकर्णनाथ में पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर बाइक की डिग्गी में रखकर युवक एक दुकान में सामान लेने लगा, इसी बीच उचक्के ने डिग्गी से झोले में रखे 40 हजार रुपये उड़ा लिए। उधर मितौली में सरेआम बाजार से गल्ला व्यापारी का थैला लेकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले। थैले में डेढ़ लाख रुपये की नगदी थी। 

वारदात: एक 

दिनदहाड़े उचक्के ने डिग्गी से उड़ाए 40 हजार, पुलिस में दी तहरीर
गोला गोकर्णनाथ: थाना हैदराबाद क्षेत्र के ग्राम काजरकोरी निवासी नंदलाल के पुत्र श्रीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने नगर की मोहम्मदी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक सें दोपहर डेढ़ बजे 40 हजार रुपये निकाले, उन्हें झोले में रखकर डिग्गी में बंद कर दिया और मिल रोड स्थित गुप्ता बीज भंडार पर बाइक खड़ी कर सामने की दुकान में स्प्रे मशीन का चार्जर लेने गया। इतने में ही अज्ञात व्यक्ति बाइक की डिग्गी से झोले में रखे 40 हजार रुपये, बैंक की तीन पासबुकें लेकर चला गया। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने पर नीले रंग की शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति को बाइक के निकट खड़ा देखा गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये की नगदी से भरा थैला उठा ले गए बदमाश 
मितौली। थाना मितौली के गांव बरूई निवासी रामपाल गुप्ता उर्फ बलारी रोज की भांति कस्ता चौराहा के निकट मेडिकल स्टोर के बगल में गेहूं खरीद कर रहे थे। तभी गेहूं खरीद करते समय बाइक सवार दो अज्ञात युवक गेहूं लेकर उनके पास आए। रामपाल गुप्ता जब तक गेहूं बोरे में भरते। तब तक एक बाइक सवार बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। दूसरा उनकी रुपए से भरी थैली उठा ली और बाइक पर सवार होकर भाग निकला। व्यापारी और आसपास के लोग जब तक शोर मचाते। तब तक आरोपी रफू चक्कर हो गए। पुलिस पिकेट से 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े भरी बाजार में हुई घटना से व्यापारियों में दहशत है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गनेशपुर और सूंडा में चोरी, नकदी समित लाखों का माल उड़ाया 

संबंधित समाचार