कासगंज: 'संचारी रोग नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर बनाए सफाई व्यवस्था', डीएम ने दिए निर्देश
कासगंज, अमृत विचार: संचारी रोग नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई के बेहतर इंतजाम किए जाए। साप्ताहिक बंदी के दिन शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर फॉगिंग कराई। यह निर्देश डीएम ने अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक में अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम सुधा वर्मा ने हर बिंदु पर चर्चा की। सीएमओ ने जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के संबंध में संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी से अवगत कराया। डीएम ने अभियान में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से करें।
संचारी रोग/दस्तक रोग के लक्षण, बचाव/उपाय से संबंधित पैम्फलेट्स सरकारी भवनों में चस्पा करने एवं आमजनमानस को जागरूकता के लिए पैम्फलेट्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ओआरएस की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अर्न्तविभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए साथ ही साप्ताहिक बंदी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्य संचालित किया जाए। नगर पंचायत एवं नगर पालिका तालाबों, नालों व नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए।
ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए तालाबों-नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। आशा एव आंगनबाड़ी आपस में समन्वय कर अपनी-अपनी भूमिकायें निभाए साथ ही उन्होंने डीसीपीएम, डीपीएम, आशाओं को समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- कासगंज: बाउंड्रीवाल निर्माण में मनमानी पर जबाव से संतुष्ट नहीं दिखे BSA, प्रधानध्यापक को नोटिस
