रामपुर: हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी और पूजा का उजड़ गया सुहाग, अज्ञात वाहन की टक्कर से टेलर की मौत
शाहाबाद,अमृत विचार: ससुराल जा रहे युवक की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान टेलर ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव टांडा का है। गांव निवासी 25 वर्षीय रोहित उर्फ रोनी पेशे से टेलर था। शु्क्रवार रात को मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव रेवड़ी कलां अपनी ससुराल जा रहा था। रात करीब आठ बजे शाहबाद-सिरौली मार्ग पर रम्पुरा गांव के निकट सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। उसके बाद आनन-फानन में लोगों ने जख्मी हालत में उसो एंबुलेस से सीएचसी भिजवाया। जहां हालत गंभी होने पर परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। जहां दोपहर बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी और पूजा का उजड़ गया सुहाग
शाहबाद के टांडा गांव निवासी रोहित की दो माह पहले पूजा से शादी हुई थी। दंपती हंसी-खुशी के साथ जिन्दगी बिता रहे थे। गुरुवार को पूजा को उसके मायके वाले बुलाकर रेवड़ी कलां ले गए थे। शुक्रवार को उसका पति रोहित उसको बुलाने के लिए घर से तैयार होकर ससुराल के लिए बाइक से निकला था। उधर पत्नी भी उसके आने का इंतजार कर रही थी,
लेकिन देर रात को उसका पति तो नहीं पहुंचा,लेकिन उसके मौत की जानकारी मिलने के बाद पूजा बेसुध हो गई। उसके परिजनों के होश उड़ गए। अभी पूजा के परिजन उसकी शादी को भुला नहीं पाए थे कि अचानक से उनके ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पूजा के हाथों की मेहंदी तक नहीं छूट थी कि उसका सुहाग उजड़ गया। उसका रो - रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
