शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: बढ़ती गर्मी में अब जिले में इलेक्ट्रिक बसों का एसी भी जवाब देने लगा है। बसों में सवार यात्रियों का सफर उमस भरा रहा। इस दौरान एक यात्री ने बस संचालन करने वालों से शिकायत भी की लेकिन इसका असर कुछ भी नहीं हुआ बल्कि यह कह कर समझा दिया गया कि गर्मी है, तो कर ही क्या सकते हैं। रोडवेज और डग्गामार वाहनों को छोड़कर अधिक किराया चुकता करने के बाद भी यात्री उमस भरा सफर करने को मजबूर हो रहे हैं।

इलेक्ट्रिक बस संख्या यूपी 27 बीटी 4684 से पुवायां से शाहजहांपुर के लिए सफर कर रहे यात्रियों को शनिवार को सबसे ज्यादा दिक्कत महसूस हुई। शनिवार को पुवायां में साप्ताहिक बंदी होती है, इसलिए व्यापारी भी इन आरामदायक बसों में ही सफर करना पसंद करते हैं। शनिवार को प्रतिदिन की अपेक्षा तापमान अधिक था। बस के अंदर कूलिंग सिस्टम जवाब दे रहा था। 

परेशान यात्रियों ने ड्राइवर और कंडक्टर से कूलिंग बढ़ाने को कहा लेकिन दोनों ने यात्रियों की बात को अनसुना कर दिया। बस में उमस भरे माहौल में 22 किलोमीटर  का सफर तय करने पर कुछ लोगों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने नगर निगम की इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने की व्यवस्था देखने वाले सीपी पांडेय से फोन पर शिकायत की, तब उन्होंने यात्रियों को अपने तर्क देते हुए उसे चुप करा दिया लेकिन दिक्कत का समाधान नहीं हो पाया।

बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों में एसी की सुविधा होने की वजह से आराम पसंद यात्री परिवहन निगम की बस को छोड़कर अधिक किराया देकर इलेक्ट्रिक बस में सफर करना चाहता है और यही वजह है कि इलेक्ट्रिक बसें सबसे अधिक कमाई कर रही हैं। इसके बावजूद भी यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। कभी एसी को बंद कर देना और कभी कम तापमान पर एसी चलाया जाता है, जिससे यात्रियों को इस भीषण गर्मी में बसों के अंदर उमस लगती है। चारो ओर से बंद बस जब सूरज की तपिश में गर्मी पकड़ती है तो बस के अंदर बैठे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस होने 

जिले में 25 इलेक्ट्रिक बसों का हो रहा संचालन 
जिले में 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है, इनमे से सबसे अधिक 15 बसें पुवायां रूट पर चल रहीं हैं, जो कि खुटार-बंडा तक जाती हैं। छह बसों का संचालन निगोही-बीसलपुर तक होता है और बाकी बसें जलालाबाद रूट पर चलती हैं। 

बाहर के तापमान के हिसाब से एसी चलाया जाता है, यात्रियों की सुविधा का विशेष तौर ख्याल रखा जाता है, अधिक कूलिंग करने से बीमार यात्रियों को दिक्कत होने लगती है- सीपी पांडेय, परिचालन प्रबंधक, इलेक्ट्रिक बस, नगर निगम

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: प्रधानमंत्री आवासों में भ्रष्टाचार किया तो दर्ज होगी FIR, पीओ डूडा ने जारी किया आदेश

संबंधित समाचार