रायबरेली में बोले BJP प्रत्याशी-वायनाड कितनी दूरी है मुझे नहीं, जिन्हे जाना है वो जानें
रायबरेली, अमृत विचार। वायनाड 2000 किलोमीटर के माइलस्टोन लगने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा तो यह काम नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लिए तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मुझे तो वायानाड की दूरी नहीं पता है। मुझे वायनाड जाना भी नहीं है।
दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि अमेठी से छोड़े वायनाड चले गए। फिर वायनाड जाना होगा तो लोगों ने सोचा होगा कि किलोमीटर बता दिया जाए की रायबरेली से कितनी दूरी है यह रायबरेली की जनता जाने।
वायनाड 2000 किलोमीटर के माइलस्टोन लगने पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा तो यह काम नहीं है। मुझे तो वायानाड की दूरी नहीं पता है। मुझे वायनाड जाना भी नहीं है। अमेठी से छोड़े वायनाड चले गए - भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह#Phase5 #Election2024… pic.twitter.com/NogOI5diLv
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 20, 2024
