लखीमपुर खीरी: मंदिर के तालाब पर कब्जे से हिंदू संगठनों में गुस्सा, चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार। शहर के पौराणिक भुईफोरवानाथ मंदिर के तालाब पर अवैध कब्जे से हिंदू संगठनों और संभ्रांत लोगों में गुस्सा है। सोमवार को गुस्साए लोगों ने बैठक कर चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द अवैध कब्जा नहीं रुकवाया तो वह लोग 23 मई को जिला प्रशासन का घेराव करेंगे।

राज्य विधिज्ञ परिषद के सदस्य और बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल व विहिप के आचार्य संजय शुक्ला ने बताया कि प्राचीन भुईफोरवानाथ मंदिर के तालाब पर कई दिन से लगातार भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जे किए जा रहे हैं।

प्रशासन की उदासीनता से हिंदू जनमानस में आक्रोश फैलता जा रहा है। हिंदू संगठनों ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अवधेश पुरी के नेतृत्व में बैठक करके डीएम से अवैध कब्जा हटाने के लिए सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया। 

साथ ही कहा कि यदि अवैध कब्जा न रुका तो 23 मई को सभी हिंदू संगठन जिला प्रशासन का घेराव करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक अवधेश पुरी, धर्म जागरण विभाग के संयोजक राजीव तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री आशू मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष कुलभूषण सिंह, मंदिर समिति सचिव रामजी पुरी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्सा, व्यापारियों ने बंद किया बाजार

संबंधित समाचार