श्रावस्ती के लोगों ने मांगा 5 साल का हिसाब तो मुस्कुराकर सिर हिलाते रहे सपा प्रत्याशी, वीडियो वायरल

श्रावस्ती के लोगों ने मांगा 5 साल का हिसाब तो मुस्कुराकर सिर हिलाते रहे सपा प्रत्याशी, वीडियो वायरल

श्रावस्ती, अमृत विचार। जहाँ एक तरफ देश में लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग चल रही है वहीँ दूसरी तरफ जागरूक जनता भी माननीयों से उनके किये गए काम का हिसाब मांगने सड़क पर उतर आई है। बीच बाजार वोट मांग रहे प्रत्याशी जनता के सवालों का जवाब तक नहीं दे पा रहे हैं। कुछ ऐसा ही इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है। -वीडियो सवाल पूछते वाला प्ले कीजिये बैक ग्राउंड स्कोर के साथ  /पूरा नहीं चलाइये   

दरअसल ये तस्वीर श्रावस्ती लोकसभा सीट की है, जहाँ सोमवार रात जमुनहा में जनसम्पर्क कर रहे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और सांसद रामशिरोमणि वर्मा को पब्लिक ने घेर लिया। हद तो तब हो गई जब लोगों ने उनसे विकास कार्यों को लेकर सवाल पूछने शुरू किये। -वीडियो प्ले करें बैक ग्राउंड स्कोर के साथ 

जनता जब सड़क पर उतरती है तो कमोबेश हालात ऐसे ही बन जाते हैं जिसका अंदाजा माननीयों को होता भी नहीं है। पब्लिक के सवालों पर कोई जवाब नहीं होने के चलते सपा प्रत्याशी मुस्कुराते और सिर हिलाते रहे। अपने नेता को घिरता देख कार्यकर्ता नारे लगते हुए और उन्हें बचाते हुए निकल गए।   

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- माफी मांगने वाले लोग भाजपा में पाए जाते हैं