बदायूं: फर्जी दस्तावेज तैयार करके किसानों की जमीन हड़पने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिकायतें प्राप्त होने के बाद जांच कर रही थी पुलिस, मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने किसानों की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन हड़पने वाला गिरोह पकड़ा है। आरोपी किसानों की खसरा खतौनी निकलवाकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। जिसके आधार पर किसानों की जमीन हड़प लेते थे। 

शिकायतें मिलने पर पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र किए। मंगलवार को एक ट्यूबवैल की कोठरी से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। सभी को जेल भेजा गया है। 

शिकायतें प्राप्त होने पर एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस किसानों से हो रही धोखाधड़ी की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस के सामने थाना अलापुर क्षेत्र के गांव अठर्रा और वर्तमान में शहर के बुद्धि बिहार निवासी बबलू पुत्र सियाराम, गांव नौशेरा निवासी अजय यादव उर्फ जगओम पुत्र छोटे लाल, इसी गांव के सत्यप्रकाश उर्फ साधु पुत्र हरपाल सिंह और अलापुर क्षेत्र के गांव कोठा निवासी बबलू उर्फ रंजीत पुत्र मैदान सिंह के नाम सामने आए। 

चारों आरोपी किसान और उनकी जमीन के बारे में पूरी जानकारी करते थे। वह तहसील से किसानों की खसरा खतौनी निकलवाते थे। फर्जी दस्तावेज, अभिलेख और फोटो तैयार करते थे। जिसके आधार पर किसानों की जमीन हड़प लेते थे। पुलिस ने उनके फर्जीवाड़ा करने के साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, फर्जी दस्तावेज तैयार करने आदि के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई। 

मंगलवार को चारों आरोपियों को बदायूं-मथुरा राजमार्ग पर गांव नौशेरा निवासी साधू के चाचा के ट्यूबवैल की कोठरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बबलू पुत्र मैदान के खिलाफ साल 2015 गिरोहबंध अधिनियम, साल 2021 में आर्म्स एक्ट और आदतन चोरी करने के आरोप में पहले भी रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्षक राजीव चौहान, हेड कांस्टेबल प्रतीक्ष प्रताप सिंह, कांस्टेबल रिंकू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रिंकू चौधरी रहे। 

कई दिनों फर्जी दस्तावेज तैयार करके किसानों की जमीन हड़पने के गिरोह के सक्रिय होने की शिकायत मिल रही थीं। जांच की जा रही थी। मंगलवार को गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। आगे की जांच की जा रही है।- गौरव विश्नोई, सिविल लाइन कोतवाल।

ये भी पढे़ं- बदायूं: छोटे भाई की हत्या करने के आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी