पीलीभीत: लापरवाही पर भड़का आक्रोश...हाईवे जाम कर नारेबाजी, नहर में युवक के छलांग लगाने का है मामला

पीलीभीत: लापरवाही पर भड़का आक्रोश...हाईवे जाम कर नारेबाजी, नहर में युवक के छलांग लगाने का है मामला

पूरनपुर, अमृत विचार: खारजा नहर में डूबे युवक की तलाश में जिम्मेदारों की ओर से बरती गई लापरवाही पर परिजन आक्रोशित हुए। पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। सीओ ने आश्वाशन देकर मामला शांत कराया।

बता दें कि माधोटांडा क्षेत्र के गांव प्रसादपुर के रहने वाले नोखेलाल का सत्रह वर्षीय पुत्र अजय मंगलवार को खारजा नहर में कूद गया था। इसके बाद से उसका पता नहीं लग सका है। आरोप है कि नगर का पानी दूसरे दिन भी नहीं रोका गया। जिससे रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था। इस पर परिजन ग्रामीणों संग पहुंचे और जान लगा दिया। सीओ आलोक कुमार ने पहुंचकर समझाकर शांत किया। तब जाकर आवागमन चालू हो सका।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अब बाइफरकेशन में लोगों के जमावड़े पर लग सकती है रोक, जानिए क्यों PTR प्रशासन बना रहा रणनीति?